रीवा। भारतीय जनता पार्टी के नेता दिवाकर द्विवेदी पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष चंद शुक्ला बकिया मंडल अध्यक्ष शेषमणि पांडे सेमरिया मंडल अध्यक्ष अरुणेंद्र तिवारी शाहपुर मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह रीवा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश यादव नगर परिषद अध्यक्ष सेमरिया राजेंद्र विश्वकर्मा नगर परिषद के उपाध्यक्ष मुरलीधर शर्मा जनपद पंचायत सिरमौर के सभापति शांति नारायण पांडे जल मोहरा सिंचाई समिति के अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी ने संयुक्त पत्रकार वार्ता कर भाजपा कार्यालय रीवा में कांग्रेस विधायक द्वारा भाजपा सरकार के स्वीकृत सड़कों को अपना बताकर जिस तरह से झूठी अफवाह फैलाई जा रही है उसका खंडन करते हुए कहा है कि सेमरिया विधायक अनर्गल और झूठे प्रलाप कर रहे हैं जबकि सब जानते हैं कि कांग्रेस सरकार में रीवा से गोदहा रोड को इन्हीं के इशारों पर निरस्त कर दिया गया था परंतु बीजेपी सरकार आते ही तत्कालीन विधायक केपी त्रिपाठी ने प्रयास कर कैबिनेट से इसे पुनः रीवा वापस कराया था जिसकी स्वीकृति इस बजट में हुई है प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सेमरिया में खुलेआम कहा था कि सेमरिया के विकास को रुकने नहीं दिया जाएगा और उसको बढ़ाने के लिए पूरी मदद हमारे द्वारा की जाएगी
अभय मिश्रा पर सेमरिया के भाजपाइयों ने साधा निशाना, बोले-शराब छोड़ कुछ काम करें फिर गाएं झूठ का गाना
दिवाकर द्विवेदी ने कहा कि सेमरिया विधायक झूठ और फरेब की राजनीति करते हैं और कहते हैं कि अब हमने बैटिंग शुरू कर दी तो हमें ऐसा लगता है उनके पास ना गेंद है और ना ही बैट बल्ला है और ना ही कोई खिलाड़ी है फिर भी बैटिंग शुरू होने की बात कर रहे हैं यह सही है कि वह अपनी पारिवारिक राजनीति को बढ़ाने की बैटिंग कर रहे हैं अपनी कंपनी को बढ़ाने के लिए राजनीतिक सहारा ले रहे हैं पहली बार विधायक हुए तो जमीन हड़प ली फिर दूसरी बार करोड़ की इमारत खड़ा कर दी जनता की मूलभूत समस्याओं से उनका कोई नाता नहीं है वह सिर्फ झूठ की राजनीति और दूसरे के काम को अपना बताने की राजनीति करते हैं और वह इस बार भी कर रहे हैं जबकि सेमरिया विधायक के पास कुछ बचा नहीं है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस विधायक अपने परिवार और कंपनी तक सिमटे हुए हैं उसी को बढ़ाने के लिए उनके द्वारा बैटिंग की जा रही है सिमरिया क्षेत्र की जनता उन्हें अच्छी तरह से जानती है और वह एक्सीडेंटल विधायक बन गए हैं परंतु जनता की नजरों में आप्रासंगिक हो चुके हैं उनके पास कुछ बचा नहीं है अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाने के लिए भाजपा सरकार के कामों को अपना बता रहे हैं।
नाकामियों को छिपाने भाजपा के काम का सहारा ले रहे हैं विधायक
भाजपा नेताओं ने कहा कि जिस तरह से सेमरिया विधायक ने कोरोना कल में दारू बेचने का काम किया है और जनता के दुख सुख से उनका कोई सरोकार नहीं रहा मध्य प्रदेश से बाहर छत्तीसगढ़ तक शराब बेचने का काम किया जा रहा था। सेमरिया को परिवारवादी नहीं विकासवादी चाहिए . भाजपा नेताओं ने एक स्वर में कहा कि सेमरिया की जनता विकास के प्रति सचेत और सजग है पूरे क्षेत्र में नित नए विकास के काम हो रहे हैं और शहरी सुविधाएं गांव-गांव में दिलाने के लिए भाजपा सरकार तेजी से कम कर रही है उसका असर है कि सेमरिया क्षेत्र हर दिशा में चौमुखी विकास के मुहाने पर खड़ा हो चुका है
बताया गया कि सेमरिया नगर पंचायत में करोड़ों की लागत से सब्जी मंडी का निर्माण हो रहा है वही 100 करोड़ से अधिक की नई सिंचाई परियोजना की स्वीकृत मिल चुकी है जिससे आने वाले समय में सिमरिया आंचल के किसान खुशहाल और कृष की क्षेत्र में बंपर उत्पादन का रिकॉर्ड भी बनाएंगे।
भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस विधायक हमेशा सरकारी जमीन बेचने का झूठा आरोप लगाते रहते हैं परंतु पी पी मॉडल दिग्विजय सिंह के शासन में कांग्रेस पार्टी ही लेकर आई थी विकास के लिए पारदर्शी ढंग से ऑप्शन होता है जो विधायक खुद कई ऑप्शनों में सम्मिलित हो चुके हैं सरकारी जमीन के नाम सिर्फ झूठ और चल के माध्यम से लोगों को भ्रमित करने की खेती करते चले आ रहे हैं विधायक जी ने खुद ही प्राकृतिक नाले पर अवैध अतिक्रमण कर लिया है।
0000000000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment