रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेकहा मोहल्ले में एक युवती के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है। युवती ने मारपीट का आरोप अपने ही प्रेमी पर लगाया है। घायल युवती को परिजनों के द्वारा शनिवार को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।
युवती के मुताबिक युवक पिछले 6 साल तक शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब उसने शादी के बाद कहीं तो गुस्साए प्रेमी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उससे जमकर मारपीट की। युवती ने अपने तथाकथित प्रेमी शुभम प्रताप सिंह पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती के मुताबिक किसी तरह वह जान बचाकर उनके चंगुल से भागी है। अभी भी उसकी जान को खतरा है। हालांकि युवती ने इस पूरे मामले में अभी कोई लिखित शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई है।
No comments
Post a Comment