Rewa News: रीवा में बेटे माता-पिता को नहीं दे रहे थे भरण पोषण की राशि, एसडीएम ने लिया ऐक्शन

Wednesday, 19 March 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा जिले के जनपद पंचायत सिरमौर अंतर्गत ग्राम पंचायत महरी में दो बेटे अपने माता-पिता को भरण पोषण की राशि नहीं दे रहे थे।  जैसे ही इसकी जानकारी सिरमौर एसडीएम को लगी तो उन्होंने बड़ा एक्शन लेते हुए दोनों बेटों को तलब किया। बेटों द्वारा अब एसडीएम के समक्ष माता-पिता के भरण पोषण के लिए चेक दिया गया है। वहीं एसडीएम सिरमौर ने वृद्ध को धोती-कुर्ता, शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। 

दरअसल महरी के रहने वाले श्रीनिवास द्विवेदी जो विकलांग है और अपनी पत्नी के साथ गांव में ही रहते हैं। दोनों वृद्ध पति-पत्नी ने एसडीएम कार्यालय में एसडीएम के समक्ष उपस्थित होकर रोते हुए अपनी व्यथा कही थी। उन्होंने एसडीएम आर के सिन्हा से बताया कि उनके बेटे विजय कुमार द्विवेदी और विनय द्विवेदी एवं उनकी बहू संध्या द्विवेदी के द्वारा भरण पोषण नहीं दिया जा रहा है। वृद्ध दंपति ने बताया कि इसके पूर्व अक्टूबर 2023 को एसडीएम कार्यालय सिरमौर में शिकायत किए थे जिस पर पूर्व एसडीएम नीलमणि अग्निहोत्री के द्वारा आदेश पारित किया गया था कि दोनों बेटे दो-दो हजार रुपये और बहु 500 रुपये हर माह वृद्ध दंपति को भरण पोषण के लिए देंगे, लेकिन तीनों लोगों के द्वारा आदेश की अवहेलना करते हुए एक रुपए नहीं दिया गया। वृद्ध दंपति की शिकायत एसडीएम आर के सिन्हा ने तत्काल दोनों बेटों को तलब किया। जिसके बाद दोनों बेटों ने 28 28 हजार रुपये के चेक एसडीएम को दिए हैं जो वृद्ध दंपति के भरण पोषण को दिया जाएगा। वहीं बहू को भी नोटिस जारी कर तलब किया गया है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved