Rewa News: कोई पेंशन तो कोई खाद्यान्न की समस्या लेकर पहुुंचा कलेक्ट्रेट

Wednesday, 19 March 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा. मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट में 55 आमजनों की समस्यायें सुनी गई। इस दौरान कोई पेंशन तो कोई खाद्यान्न की समस्या लेकर पहुंचा था। सीइओ जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर ने पेंशन, राजस्व, विद्युत मंडल, खाद्यान्न आदि से संबंधित समस्यायें सुनीं तथा विभागीय अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में दादर निवासी रामदास कोरी के न्यायालयीन आदेश का पालन कराने, राजेन्द्र तिवारी बरौं ने सीमांकन कराने, राजकुमार सिंह पडिया ने अतिक्रमण हटाने, भारती कुशवाहा घोघर ने जानमान की रक्षा, बरौं निवासियों ने बस्ती से मदिरा दूकान को हटाने का आवेदन दिया। जिनके निराकरण का निर्देश दिया गया है। इस दौरान तहसीलदार जितेन्द्र तिवारी ने भी जनसुनवाई की। 

जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग विपिन कुमार तिवारी ने आवेदन देकर सूत्र सेवा की बसों में दिव्यांग सीट आरक्षित किये जाने की मांग रखी। जिसपर सीईओ ने आरटीओ व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। वहीं घोघर निवासी मुकद्दर बेग के अतिक्रमण हटाने के आवेदन पर एसडीएम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

आरती विश्वकर्मा हटवा ने खाद्यान्न पर्ची दिलाये जाने के लिए आवेदन दिया। बताया कि समय पर खाद्यान्न नहीं मिल रहा है। जिसपर सीइओ ने खाद्य अधिकारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। वहीं राजकुमार सिंह बीड़ा ने उपार्जन की राशि का भुगतान कराने का आवेदन दिया। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved