रीवा। शहर में दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामग्री फैलाकर आवागमन बाधित करने के मामले में नगर निगम के कर्मचारियों ने कई स्थानों पर जब्ती की कार्रवाई की है। जिसके चलते काफी देर तक दुकानदारों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया। शुक्रवार को राजस्व एवं अतिक्रमण दस्ते द्वारा इन्द्रा मार्केट क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा किए गए अस्थाई कब्जे, दुकानदारों द्वारा सामग्री बाहर रखकर बिक्री करने वालों की सामग्री जब्त की गई है।
इस दौरान व्यापारियों द्वारा विरोध किए जाने की वजह से पुलिस को भी बुलाया गया। जिसके बाद मामला शांत हुआ और नगर निगम की टीम ने कार्रवाई पूरी की। वार्ड 24 में सुविधा सुपर मार्केट द्वारा रोड पटरी पर चबूतरा बना लिया गया था जिसे तोड़कर अतिक्रमण दल द्वारा हटाने की कार्रवाई की गई। वार्ड 16 में नया बस स्टैण्ड के पीछे अवैध गुमटी-ठेला को हटाया गया एवं जब्ती की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में सहायक राजस्व अधिकारी नीलेश चतुर्वेदी, अतिक्रमण सहायक सुखेन्द्र चतुर्वेदी, ज्ञानेन्द्र द्विवेदी सहित अन्य मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment