Rewa News: तांत्रिक ने झाड़-फूंक के बहाने युवती के साथ किया गलत काम

Monday, 24 March 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा के सोहागी थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ झाड़-फूंक के नाम पर गलत काम किये जाने का मामला सामने आया है।बीमार युवती को प्रेत बाधा से ग्रस्त बताकर झाड़-फूंक करने के बहाने तांत्रिक ने घरवालों को अपने झांसे में लिया और फिर मौका पाकर युवती के साथ गलत काम किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय पीड़िता को परिजन समर उर्फ समरेंद्र नाम के तांत्रिक के पास ले गए थे। जहां आरोपी तांत्रिक ने युवती को ठीक करने का दावा करते हुए उनके घर आकर तंत्र-मंत्र करने की बात कही। घर पहुंचते ही तांत्रिक ने एक चूने का बड़ा गोला बनाकर परिजनों को उसमें बैठा दिया और कहा कि यदि वे बाहर निकले तो प्रेत बाधा की चपेट में आ जाएंगे। इसके बाद उसने झाड़-फूंक के बहाने युवती को अलग कमरे में ले जाकर दुष्कृत्य किया। पीड़िता ने जब अपने साथ हुई ज्यादती की जानकारी परिजनों को दी, तो वे उसे लेकर सोहागी थाना पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved