Rewa News: युवा संगम कार्यक्रम में युवाओं को मिला रोजगार, कलेक्टर ने युवाओं का किया उत्साहवर्धन

Tuesday, 25 March 2025

/ by BM Dwivedi

 

रीवा. युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, स्वरोजगार के हितग्राहियों को हितलाभ देने तथा आपरेंटिसशिप मेले के आयोजन के उद्देश्य से युवा संगम कार्यक्रम का जिला मुख्यालय में वृहद आयोजन किया गया। टी.आर.एस. कॉलेज परिसर में आयोजित मेगा जॉब फेयर में 1668 युवाओं को विभिन्न निजी कंपनियों में रोजगार के अवसर पर प्राप्त हुए। स्वरोजगार हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये गये तथा आपरेंटिसशिप के लिए युवाओं का चयन किया गया।

        युवा संगम अन्तर्गत आयोजित मेगा जॉब फेयर में टीआरएस कॉलेज के सभागार में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि लगन व मेहनत से कार्य करें तथा आधुनिक संचार माध्यमों का सकारात्मक उपयोग कर प्रगति के पथ पर आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में युवाओं की उपस्थिति यह दर्शाती है कि अभी पढ़ाई करने वाले युवा भी अपने भविष्य के प्रति जागरूक हैं और आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं। उन्होंने अपेक्षा की कि चयनित युवा अपना कार्य नियमित करें तथा आवश्यकतानुसार इसे अपग्रेड करें। कलेक्टर ने स्वरोजगार के हितग्राहियों से बाजार की आवश्यकतानुसार उत्पाद निर्मित करने की बात कही। उन्होंने युवाओं व हितग्राहियों से अपने कौशल को बेहतर बनाने की अपेक्षा की। कलेक्टर ने विभिन्न कंपनियों में चयनित युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किये तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये। उन्होंने उद्यानिकी विभाग से चयनित हितग्राहियों को अनुदान राशि के चेक प्रदान किये। इससे पूर्व कलेक्टर ने मेगा जॉब फेयर के पंजीयन काउंटर, काउंसिलिंग काउंटर व विभिन्न कंपनियों के काउंटर में जाकर व्यवस्थायें व प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने कंपनियों के प्रतिनिधियों से जानकारी ली तथा युवाओं से संवाद किया।

इस अवसर पर उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने जानकारी दी कि मेगा जॉब फेयर में 40 कंपनियों द्वारा युवाओं को रोजगार प्रदान किये गये। इससे पूर्व वर्ष 2023 में जिले में 4135 युवा चयनित हुए जिनमें से 1800 युवाओं को ऑफर लेटर मिला जबकि वर्ष 2024-25 में 1886 युवाओं को आफर लेटर दिये गये। उन्होंने बताया कि मेगा जॉब फेयर में 2824 युवाओं का पंजीयन हुआ जिनमें 2239 पुरूष, 574 महिला तथा 11 दिव्यांग शामिल हैं।

रोजगार मेले में मिडिया इंडिया प्रा. लि. महाराष्ट्र (जीएमसीसी) में 9, सिनोवा गियर्स एण्ड ट्रांसमिशन प्रा.लि. राजकोट गुजरात तथा पीएसएमएल बॉश ग्रुप पुणे में 2, ट्रांयडेन्ट कंपनी बुधनी सीहोर में 23, रेयान सोलर प्रा. लि. में 4, इंटरनिटी क्वेस्ट्स गुजरात में 180, एसआईएस सिक्योरिटी सिंगरौली में 29, एमआरएफ टायर लिमिटेड गुजरात में 38, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा नसिक में 126, फ्लिप कार्ट रीवा में 71, अदानी न्यू इंडस्ट्री लिमि कच्छ गुजरात में 32, टाटा मोटर ऑटोमोबाइल कंपनी अहमदाबाद गुजरात तथा रिलायंस सोलर में 92, अनएकेडमी नोएडा में 38, विन्ध्या टेलीलिंक्स रीवा में 11, मानाबुकी पुणे में 31, एक्टिव कंपोनेंट्स गुजरात में 29, एसएसपीएल महाराष्ट्र में 27, अल्ट्राटेक रीवा में 21, ख्याति शील्ड छत्तीसगढ़ में 61, ग्रोफास्ट जबलपुर में 48, यशस्वी ग्रुप भोपाल में 49, डी एण्ड एच सेचरोन कंपनी इंदौर में 26, लार्सन एण्ड टूब्राा में 66, शक्ति पंप इंडिया लिमिटेड में 45, हिन्द फार्मा में 30, प्रगतिशील बायोटेक प्रा.लि. सतना में 82, प्रगतिशील बायोटेक प्रा.लि. रीवा में 80, प्रगतिशील एग्रोटेक प्रा. लि. रीवा 108, एचडीएफसी लाइफ इश्योरेन्स कंपनी लिमि. रीवा में 41, डीएमसी फिनिसिंग स्कूल प्रा. लि. पुणे में 23, आयसर ट्रक एण्ड बस पीथमपुर धार इंदौर में 66, एसबीआई लाइफ में 80, स्वतंत्र माइक्रोफिन प्रा. लि. में 23, जय भारत मारूति हरियाणा में 20, जिंदल पाइप में 16, मुंजाल शोवा में 8, विनप्रेज मीडिया लखनऊ में 9 तथा भारतीय जीवन बीमा निगम रीवा में 17, रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे।

 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved