Rewa News: डॉ सज्जन सिंह को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया, रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारियों ने किया सम्मानित

Saturday, 22 March 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी रीवा द्वारा डॉ सज्जन सिंह को सोसाइटी रीवा के लिए किए गए सेवा कार्य के चलते लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। समिति के चेयरमैन डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष जयंत खन्ना द्वारा अंगवस्त्र शाल, श्रीफल,पुष्प गुच्छ-स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति सम्मान पत्र उनके निज निवास अमहिया में देकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर वाइस चेयरमैन एके खान, प्रबंध समिति सदस्य एसडीएम त्रिपाठी, एनपीएस परिहार, प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह, पीयूष मिश्रा, संजय शुक्ला, कौशिक सिंह तिवारी आदि उपस्थित रहे। चेयरमैन डॉ प्रभाकर ने बताया कि डॉ सज्जन सिंह  रेडक्रास  रीवा के उद्धवकाल से अब तक विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए 93 वर्ष की उम्र में भी सजग रहकर सेवा गतिविधियों में शामिल हैं। कई दशकों के सेवा काल के दौरान बड़े अवसरों पर डॉ. सिंह को सम्मानित किया जाता रहा है। वह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के छोटे भाई हैं। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved