रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा 21 एवं 22 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इस परीक्षा में स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष एनईपी पूरक परीक्षा 2024 के विषय मेजर, माइनर, ओपेन इलेक्टिव, आधार पाठयक्रम प्रथम प्रश्न पत्र स्थगित किया गया है। इस परीक्षा का कार्यक्रम पृथक से घोषित किया जाएगा। जानकारी मिली है कि एटीकेटी के छात्रों की परीक्षा के लिए हर जिले में एक-एक केन्द्र बनाए गए हैं। इसी तरह शहडोल के परीक्षा केन्द्र में करीब पांच सौ की संख्या में छात्रों को परीक्षा देना था। इनके बैठने की व्यवस्था पर्याप्त नहीं थी। जिसकी वजह से छात्रों ने हंगामा मचाया और इसकी सूचना विश्वविद्यालय में कुलसचिव तक पहुंची। पूरी स्थिति की जानकारी लेते हुए कुलसचिव ने दो दिनों की परीक्षा स्थगित करने का आदेश जारी किया है। साथ ही शहडोल जिले में अब कई सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें ब्यौहारी, जयसिंह नगर, बुढ़ार और शहडोल में सेंटर शामिल हैं। कुलसचिव सुरेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि अन्य जिलों में भी जहां पर ऐसी स्थितियां हैं उनसे जानकारी मांगी है यदि कोई समस्या होगी तो वहां पर भी परीक्षा केन्द्र बढ़ाए जाएंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment