Rewa News: देर रात बस में हुई पत्थरबाजी में एक की गई जान, जानिये किस बात पर चल रहा था विवाद

Monday, 3 March 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा. शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे में सतपुड़ा आईटीआई के समीप बाइक से आए दो अज्ञात लोगों ने बस पर पत्थरबाजी कर दी। घटना सोमवार देर रात की है। इस दौरान एक पत्थर यात्री के लगा है जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना पर तत्काल चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा दलबल के साथ पहुंचे हैं और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू की। वहीं पत्थरबाजी में मृत्य हुए व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी पतासाजी का प्रयास कर रही है।

जानकारी के मुताबिक रीवा से इंदौर जा रही विजयंत ट्रेवल्स की बस पर हमला हुआ है। बाइक सवार दो युवकों ने बस में पत्थरबाजी की। इस दौरान बस में आगे की सीट में बैठे हुए एक व्यक्ति को पत्थर लग गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।  वहीं बस में जमकर तोड़फोड़ की गई है। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए हैं वहीं पुलिस मौके पर पहुंची है और आरोपियों की पतासाजी का प्रयास किया जा रहा है।  मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। 

विजयंत ट्रेवल्स के संचालक ने बताया कि बीते छह माह से उनकी बस में लगातार हमले हो रहे हैं दो दिन पूर्व भी उनकी बस में सिविल लाइन थाने के समीप हमला हुआ था इस दौरान पत्थरबाजी में सामने का कांच टूट गया था जिसकी रिपोर्ट भी सिविल लाइन थाने में दर्ज है। जबकि कुछ दिनों पूर्व समान थाना क्षेत्र में बस में पत्थरबाजी हुई थी जिसकी रिपोर्ट समान थाने में दर्ज  है। वहीं आज हुई पत्थरबाजी की घटना में एक यात्री की मौत हो गई है, जिससे यह घटना अब बड़ी वारदात का रूप ले चुकी है। बताया गया है कि रीवा से इंदौर चलने वाली दो बस संचालकों के बीच में कंपटीशन का यह विवाद है जिसके चलते आज फिर से पत्थरबाजी हुई है । फिलहाल पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved