रीवा में एक साथ चार बच्चों के अपहरण का सनसनी खेज मामला सामने आया है। घटना रविवार को जिला के सेमरिया की है। सेमरिया कस्बे में एक साथ चार बच्चों के अपहरण की खबर मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने चंद घंटों के भीतर बच्चों को कस्बे से सटे जंगल से दस्तयाब कर लिया। इधर पुलिस ने इस मामले में चार संदेही अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। हालांकि अपहरण की इस घटना की वजह क्या थी यह अब तक साफ नहीं पाया है। पुलिस बच्चों से भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि अपहरण के संदेही पड़ोसी जिला सतना सहित उत्तर प्रदेश और लखनऊ के रहने वाले हैं।
इस घटना को लेकर एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि रविवार को सेमरिया कस्बे से एक साथ चार बच्चों के अपहरण की सनसनी खेज वारदात होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही तत्काल अलग-अलग टीमों को एक्टिव किया गया और टेक्निकल टीम को भी लगाया गया। इलाके में घेराबंदी करते हुए अपहरण हुए चार बच्चों को कुछ घंटों के भीतर इलाके से सटे एक जंगल से दस्तयाब कर लिया गया है। वहीं इस मामले में चार संदेही हों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि अपहरण के संदेही पड़ोसी जिला सतना सहित उत्तर प्रदेश और लखनऊ के रहने वाले हैं। एडिशनल एसपी ने बताया कि अपहरण की वारदात के पीछे आरोपियों का मकसद क्या था यह अब तक साफ नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि संदेही हों से पूछताछ की जा रही है। और अपहरण की घटना का कारण सहित वारदात को अंजाम देने के मकसद का पता लगाया जा रहा है।
No comments
Post a Comment