Rewa Politics News: प्रभारी मंत्री के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Thursday, 6 March 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा। प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान के विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान शिल्पी प्लाजा परिसर में जुटे कार्यकर्ताओं मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और बयान पर माफी मांगने की मांग भी उठाई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंत्री ने सरकार से की जाने वाली मांगों को भीख मांगना बताया है, जो प्रदेश की जनता का अपमान है। मांग उठाई गई है कि मुख्यमंत्री ऐसे बयान देने वाले मंत्री को मंत्रिमंडल से बाहर करें और प्रदेश की जनता से माफी मांगने को कहें। इस दौरान कांग्रेस के शहर अध्यक्ष लखनलाल खण्डेलवाल, संगठन मंत्री सज्जन पटेल, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मुस्तहाक खान, चिरहुला ब्लाक अध्यक्ष रामकीर्ति शर्मा, शिवेन्द्र प्रताप सिंह,  अखिलेश द्विवेदी, केशव वर्मा, मुर्तजा अंसारी, नूर अफजल, अनवर अंसारी, राजेश तिवारी, संतोष शुक्ला, जितेन्द्र मिश्रा, संतोष मिश्रा, जय शंकर पाण्डेय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved