रीवा में सैलून में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़, जानिए किस बात पर हुआ विवाद

Sunday, 20 April 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रानी तालाब के पास सैलून में बदमाशों ने जमकर उत्पाद मचाया। बताया गया कि शराब पीने के लिए पैसा ना देने पर अज्ञात तीन बदमाशों ने दुकान में घुसकर मालिक के साथ जमकर मारपीट की। साथ ही हेयर कटिंग सैलून में तोड़फोड़ भी की। 

दरअसल बदमाश हफ्ता वसूली करने दुकान में पहुंचे थे। घटना शनिवार शाम की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज रविवार सुबह सामने आया। फुटेज में बदमाश बेल्ट और लाठी डंडों से मारपीट करते साफ नजर आ रहे हैं। पूरे मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस जगह-जगह दबिश देकर बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है। एसपी विवेक सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मारपीट से संबंधित एक वीडियो भी मिला है। पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved