रीवा. अंतरसंभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतरगत रीवा के एमपीसीए मैदान में रीवा एवं ग्वालियर के बीच खेले गये तीसरे लीग मैच में रीवा की बेटियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये ग्वालियर को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ रीवा टीम ने अपने दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
टास ग्वालियर की टीम ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 40 ओवरो में ग्वालियर ने 5 विकेट खोकर 145 रन बनाये। ग्वालियर की ओर से कप्तान सोनम यादव ने 97 गेंदों में 61 रनों की सुलझी हुयी पारी खेली, जबकि आयुषी भदौरिया ने 34 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभाया। रीवा की ओर से दीप्ति सिंह ने 2 विकेट लिये। जीत के लिये मिले 145 रनों के लक्ष्य के सामने अंशिका पाण्डेय ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुये सर्वाधिक 51 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अतिरिक्त महक सिंह बघेल ने 47 रन व कप्तान दीप्ति सिंह ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली। इस तरह रीवा टीम ने आठ विकेट से मैच जीत लिया। अबशहडोल में उज्जैन संभाग की टीम के साथ 6 अप्रेल को रीवा टीम सेमीफाइनल मैच खेलेगी। वहीं ५ अप्रेल को रीवा टीम शहडोल रवाना होगी।
ओपन ट्रायल आज
रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में 5 अप्रैल से रीवा में खेली जाने वाली स्व. मदनलाल श्रीवास्तव स्मृति अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता महिला सीनियर) में भाग लेने टीम के चयन के लिए विश्वविद्यालय मैदान में आज अप्रेल को सुबह 8.30 बजे से ओपन ट्रायल आयोजित किया गया है ।
No comments
Post a Comment