रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की बिल्डिंग से एक छात्रा के गिरने का मामला सामने आया है। छत से गिरी छात्रा के पैर फ्रैक्चर हो गए हैं। जिसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया है। घटना को लेकर छात्रा के पिता द्वारा छात्रा को धक्का देने का आरोप लगाया है। पिता द्वारा जांच की मांग भी की जा रही है। घटना के संबंध में बोदाबाग निवासी महेंद्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी पुत्री स्नेहा तिवारी अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में बीएससी की छात्रा है। उन्होंने बताया कि वह रोज की तरह आज भी पुत्री को विश्वविद्यालय छोड़ने गए थे, जहां से वापस लौटने के बाद कुछ ही देर में फोन पर छात्रा के छत से गिरने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे पिता ने घायल हुई पुत्री को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया। और उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि छात्रा को विश्वविद्यालय की बिल्डिंग के पहले माले की छत के ऊपर से किसी ने धक्का देकर नीचे गिरा दिया, जिससे छात्रा के पैर फ्रैक्चर हुए हैं और उसे गंभीर चोटें भी आई हैं। छात्रा के पिता का कहना है कि भविष्य में इस तरह की घटना न हो और दूसरी छात्राएं इस तरह की घटना का शिकार ना। इसलिए जांच कराई जानी चाहिए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment