APSU रीवा और पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के बीच हुआ एमओयू, स्वरोजगार के खुलेंगे रास्ते

Saturday, 19 April 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय ने योग, प्राकृतिक चिकित्सा एवं आयुर्वेद से जुड़े पाठ्यक्रम संचालन के लिए पतंजलि योगपीठ के साथ मिलकर काम करने की योजना बनाई है। इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेन्द्र कुमार कुड़रिया और पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के प्रबंध संचालक आचार्य बालकृष्ण के बीच शैक्षणिक सहयोग के लिए एमओयू हुआ है। अब दोनों संस्थान मिलकर इस दिशा में काम करेंगे। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार योग, प्राकृतिक चिकित्सा एवं आयुर्वेद आधारित शोध संस्थान है, जिसने हाल के वर्षों में कई नए शोध किए हैं। जिस तरह से योग और प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेद के क्षेत्र में लोगों का रुझान बढ़ रहा है, उसके तहत ही विश्वविद्यालय ने नए पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की तैयारी की है। 

विश्वविद्यालय में योग को लेकर कुछ सर्टिफिकेट कोर्स चल रहे हैं लेकिन उसमें केवल योग होने की वजह से अधिक सफल नहीं हो पाया है। कम संख्या में ही छात्र आ रहे हैं। अब इसे प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेद से जोड़ा जा रहा है ताकि अधिक संख्या में छात्र आएं और स्वरोजगार का यह माध्यम भी बन सके। विश्वविद्यालय और पतंजलि योगपीठ द्वारा संयुक्त रूप से प्रारंभ किए जाने वाले इन पाठ्यक्रमों में भारतीय परंपरागत ज्ञान प्रणालियों के क्षेत्र में शैक्षणिक, अनुसंधानात्मक एवं विकासात्मक गतिविधियों के चलते छात्रों का आकर्षण बढ़ाया जाएगा। अब दोनों संस्थानों की ओर से संयुक्त शोध परियोजनाएं एवं संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। 

शैक्षणिक एवं तकनीकी विशेषज्ञों का परस्पर आदान-प्रदान होता रहेगा। छात्रों के प्रशिक्षण, इंटर्नशिप एवं फील्ड वर्क की व्यवस्था, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, शोध संसाधनों आदि की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इस समझौता हस्ताक्षर के समय अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के कुलसचिव प्रो सुरेंद्र सिंह परिहार, नलिन दुबे, योगपीठ की तरफ  से ऋषि कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved