Rewa News: वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने किया जुर्माना, नियमों की अनदेखी पड़ी भारी

Thursday, 3 April 2025

/ by BM Dwivedi


रीवा। नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने बुधवार से अभियान शुरू किया है। बड़ी संख्या में वाहनों को पकड़ा गया है जिनके द्वारा नियमों के अनदेखी की जा रही थी। इनमें सबसे ज्यादा ऑटो शामिल है। पुलिस की कार्रवाई से वाहन चालकों में भी हड़कंप मचा हुआ है। यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ आईजी गौरव राजपूत ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे जिसके बाद पुलिस ने बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया है। यातायात पुलिस ने बुधवार को शहर के अलग-अलग स्थान में चेकिंग लगाई है और इस दौरान 121 वाहन पुलिस के हाथ लगे हैं जिनसे 68900 जुर्माने की वसूली की गई है। सबसे ज्यादा वाहन बिना नंबर प्लेट के वाहन थे। बीमा, फिटनेस, ब्लैक फिल्म, नंबर प्लेट, हेलमेट, 3 सवारी, मोबाइल से बात करना, ओवरलोड सहित अन्य नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी अनिमा शर्मा ने बताया कि यह अभियान लगातार चलेगा और जिन वाहन चालकों द्वारा नियमों के अनदेखी की जाएगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved