Rewa News: युवक ने खुद के अपहरण की रची साजिश, मां से मांगी दो लाख की फिरौती, जानिए पूरी घटना

Thursday, 3 April 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा में युवक ने बैंक की किस्त जमा करने के लिए अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली। मां को फोन कर दो लाख रुपए की फिरौती मांगी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम एक्टिव हो गई। साइबर की मदद से पूरे मामले का पर्दाफाश कर युवक को बरामद कर लिया, जिसके बाद अपहरण कांड की सच्चाई सामने आ गई। दरअसल, समान थाने के जिऊला गांव निवासी अमन विश्वकर्मा 29 मार्च को घर से इलाज करवाने जाने की बात बोलकर निकला था। इसके बाद वह लापता हो गया। बाद में उसने मां को दूसरे नम्बर से फोन कर आरोपियों द्वारा अपहरण करने और छोड़ने के एवज में दो लाख रुपए की फिरोती मांगी। यह सुनते ही मां के होश उड़ गए। युवक ने अपने हाथ बांधकर फोटो भी बच्चों से खिंचवाकर भेजी थी, जिससे मां को विश्वास हो जाए। मां ने तत्काल सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने साइबर की मदद से युवक का लोकेशन ट्रेस किया तो वह त्योंथर क्षेत्र का निकला। तत्काल पुलिस टीम त्योंथर पहुंची, जहां दो दिन तक आसपास के इलाकों में सर्चिग की। पुलिस को त्योंथर क्षेत्र में देखकर युवक रीवा भाग आया और बदरांव के समीप छिपा था। तभी पुलिस ने उसको बरामद कर लिया। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved