रीवा में इलेक्ट्रिक पोल से टकराकर एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं। हादसा रविवार को गुढ़ थाना क्षेत्र में रीवा-सीधी मार्ग बाईपास के समीप हुआ। घटना की सूचना मिलते ही गुढ़ थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य करते हुए वाहन में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और घायलों को संजय गांधी रीवा अस्पताल पहुंचाया है। जानकारी के मुताबिक बुलेरो सीधी से रीवा की ओर आ रही थी, तभी गुड़वा बाईपास के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो वाहन की रफ्तार अधिक थी। बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार सभी लोग सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के भीतरी गांव के रहने वाले हैं। जिनमें से मृत हुए व्यक्ति की पहचान राजेश सिंह के रूप में की गई है। मृतक के शव को संजय गांधी अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया है, जबकि घायलों का उपचार कराया जा रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment