रीवा जिले के सोहागी घाटी पर फिर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज की ओर जा रहा हाइवा वाहन अचानक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गया और आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि हाइवा का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालाक अंदर स्टेयरिंग में फंस गया। हादसे की सूचना मिलते ही सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से चालक को बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली तो जेसीबी मशीन मंगवाकर क्षतिग्रस्त केबिन को खींचा और काटा गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद घायल चालक को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment