रीवा के क्योटी जलप्रपात में डूबने से एयर फोर्स जवान की मौत, एनडीआरएफ ने शव बरामद किया

Monday, 30 June 2025

/ by BM Dwivedi

Air Force jawan dies due to drowning in Rewa's Kyoti Falls: रीवा के प्रसिद्ध क्योटी जलप्रपात में एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ पिकनिक मनाने आए भारतीय वायुसेना के एक जवान की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। यह घटना सिरमौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की शाम को हुई। मृतक जवान की पहचान राजस्थान निवासी बृजेंद्र यादव के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, बृजेंद्र यादव अपने साथियों के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से पिकनिक मनाने के लिए क्योटी जलप्रपात आए थे। नहाते समय वह गहरे पानी में चले गए और डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) की टीम मौके पर पहुँची। रविवार की देर शाम शुरू हुए बचाव कार्यों में कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन सोमवार सुबह एनडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जवान के शव को जलप्रपात से बरामद कर लिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इस बीच, वायुसेना के अधिकारियों ने सिरमौर पहुँचकर जवान के परिजनों को घटना की जानकारी दी है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved