सतना में आवारा गोवंश की समस्या से त्रस्त किसानों ने रविवार दोपहर सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर सैकड़ों गोवंश के साथ पहुंचकर यातायात जाम कर दिया। आधा दर्जन से अधिक किसान इन गोवंशों को गिरवर गोशाला ले जा रहे थे, लेकिन गोशाला प्रबंधन द्वारा पशुओं को लेने से इनकार करने पर उन्होंने कलेक्टर आवास की ओर रुख करने की चेतावनी दी।
किसानों का आरोप है कि जिला प्रशासन आवारा पशुओं पर कोई नियंत्रण नहीं कर रहा, जिससे उनकी खरीफ फसलों जैसे धान, मूंग, उड़द, तिल और सोयाबीन को भारी नुकसान हो रहा है। मझगवां भट्ठा, खाम्हा खूझा और रामपुर चौरासी क्षेत्र के किसान इस समस्या से विशेष रूप से प्रभावित हैं।
किसान अनिल सिंह और बलवीर सिंह ने बताया कि मनरेगा के तहत पंचायत स्तर पर बनाई गई गोशालाओं के बावजूद सड़कों और खेतों में आवारा पशुओं के झुंड घूम रहे हैं। गोशाला संचालक इन पशुओं को लेने से मना कर रहे हैं, और प्रशासन इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाल रहा। नाराज किसानों ने चेतावनी दी कि यदि गोशाला में पशुओं को जगह नहीं दी गई, तो वे इन्हें कलेक्टर आवास ले जाएंगे।
हाईवे पर जाम के कारण यातायात बाधित रहा, और किसानों की नाराजगी ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
No comments
Post a Comment