रीवा: शहर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। बीती रात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से महज कुछ कदम की दूरी पर उपरहटी स्थित मछरिया गेट के सामने खड़ी एक बाइक को दो अज्ञात चोरों ने रात 9 बजे के करीब चुरा लिया। पीड़ित ने घटना की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है और वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है।
पीड़ित उपरहटी निवासी अनुरुद्ध शर्मा ने बताया कि वह रात करीब 8:30 बजे अपने दोस्त के साथ मछरिया गेट आए थे। उन्होंने अपनी बाइक को लॉक कर सड़क किनारे खड़ा किया और अंदर चले गए। आधे घंटे बाद जब वह वापस लौटे तो बाइक गायब थी। आसपास तलाश करने पर कुछ पता नहीं चला, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में दो अज्ञात युवक उनकी बाइक ले जाते नजर आए। फुटेज के अनुसार, शातिर चोर एक बाइक पर सवार होकर आए थे, जिसमें से एक युवक ने बाइक चोरी कर फरार हो गया।
पीड़ित ने सिटी कोतवाली थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
No comments
Post a Comment