रीवा के गोविंदगढ़ थाने से रविवार दोपहर चोरी के दो आरोपी, कमलेश केवट और सुगेंद्र गौतम, हथकड़ी सहित फरार हो गए। दोनों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाना था, लेकिन इससे पहले ही वे थाने से भाग निकले। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपियों को चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। रविवार दोपहर को थाने में पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद दोनों हथकड़ी सहित फरार होने में सफल रहे। स्थानीय लोगों ने पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए इस घटना को गंभीर सुरक्षा चूक बताया।
गोविंदगढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि, पुलिस ने अभी तक आरोपियों द्वारा की गई चोरी की वारदात के बारे में कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है।
इस घटना ने पुलिस की सक्रियता और सतर्कता पर सवाल उठाए हैं। स्थानीय लोग थाने की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि इतने गंभीर मामले में आरोपियों का इस तरह फरार होना चिंता का विषय बना हुआ है। पुलिस अब आरोपियों की दोबारा गिरफ्तारी के लिए तलाश तेज कर रही है।
No comments
Post a Comment