Land dispute in Maihar took one's life: मैहर के बदेरा थाना क्षेत्र के ग्राम बराखुर्द में शनिवार देर रात जमीनी विवाद ने खूनी रूप ले लिया, जिसमें 45 वर्षीय रामलाल साकेत की मौत हो गई। इस संघर्ष में दोनों पक्षों के 6 से ज्यादा लोग घायल हुए, जिनमें से 3 को गंभीर हालत में सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शनिवार सुबह रिश्तेदार भाइयों सुधइया और सुखलाल के परिवारों के बीच शासकीय जमीन पर बाड़ी लगाने को लेकर विवाद हुआ, जो बाद में शांत हो गया। लेकिन रात में सुधइया के बेटों गया और अजय ने गाली-गलौज शुरू की, जिससे विवाद फिर भड़क गया। दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया, जिसमें रामलाल साकेत की मौत हो गई।
घायलों में सुखलाल साकेत, उनकी पत्नी आशा, बेटा पवन, और सुधइया के बेटे मुकेश, गया व अजय शामिल हैं। सुखलाल, पवन और आशा को गंभीर हालत में सतना रेफर किया गया है।
बदेरा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार ने बताया कि सुबह सुखलाल द्वारा शासकीय जमीन पर कब्जे की कोशिश से विवाद शुरू हुआ। रात में यह खूनी संघर्ष में बदल गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
No comments
Post a Comment