रीवा के समान थाना क्षेत्र के बजरंग नगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने फेसबुक फ्रेंड के लिए दुकान से मोबाइल चोरी की। चोरी की साजिश दुकान के नौकर हिमांशु शिवहरे ने रची थी, जो युवती का फेसबुक फ्रेंड निकला। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
बजरंग नगर के पास संजय गुप्ता की फ्रूट की दुकान से युवती ने संजय और उनके नौकर हिमांशु का मोबाइल चुराया था। अगले दिन संजय के खाते से 85 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए। शिकायत पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की, जिससे युवती का पता चला। पूछताछ में युवती ने बताया कि उसने दुकान के नौकर हिमांशु शिवहरे (पिता पंकज, निवासी चिल्ला, बांदा, यूपी, हाल मुकाम उतैली, सतना) के कहने पर चोरी की थी।
हिमांशु ने चोरी की साजिश रची और युवती को मोबाइल चुराकर उसे देने को कहा। उसने खुद का मोबाइल भी चोरी दिखाया ताकि उस पर शक न जाए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मामले की आगे की जांच कर रही है।
No comments
Post a Comment