Suspicious death of KFC shift manager in Rewa: रीवा के अमहिया थाना क्षेत्र में स्थित KFC आउटलेट के शिफ्ट मैनेजर विवेक मीणा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव उनके किराए के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला, लेकिन एक पैर तख्त पर टिका होने से मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला माना है, लेकिन जांच जारी है।
KFC रेस्टोरेंट मैनेजर संजय कामले ने बताया कि विवेक शनिवार को अपनी शिफ्ट (शाम 6 बजे से सुबह 3 बजे) पर नहीं पहुंचे। काफी देर तक कोई जवाब न मिलने पर उनकी सहकर्मी और रूममेट रंजना रावत को उनके कमरे पर भेजा गया। रंजना ने बताया कि कमरे से कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई।
विवेक KFC आउटलेट से 100 मीटर दूर बजरंग नगर गेट के सामने किराए के कमरे में रहते थे। रंजना ने पुलिस को बताया कि वह विवेक के साथ उसी कमरे में रह रही थीं और दोनों जल्द ही रूम बदलने वाले थे। हालांकि, उन्होंने विवेक के इस कदम के पीछे के कारणों पर अनभिज्ञता जताई।
अमहिया थाना प्रभारी शिव अग्रवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन एक पैर तख्त पर टिका होने से संदेह पैदा हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच कर रही है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
पुलिस अन्य संभावनाओं को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है और जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाने का प्रयास कर रही है।
No comments
Post a Comment