Four smugglers arrested with consignment of intoxicating syrup in Rewa: रीवा पुलिस ने मऊगंज के नईगढ़ी क्षेत्र में कार से नशीली सिरप की बड़ी खेप पकड़ी है। इस दौरान चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सूचना पर एसपी दिलीप कुमार सोनी ने नईगढ़ी और मऊगंज पुलिस को अलर्ट किया। नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने स्टाफ के साथ पहलपार मोड़ पर घेराबंदी कर कार को पकड़ा।
कार की तलाशी में डिग्गी से चार बोरियों में भरी 886 सीसी नशीली सिरप बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों में प्रत्युष पटेल (रामपुर, मनगवां), आलोक सिंह परिहार (लौली, बैकुंठपुर), आदर्श दुबे (कोराव, प्रयागराज, हाल मुकाम जेपी मोड़, रीवा), और ऋषभ पांडे (पटना, बैकुंठपुर) शामिल हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सिरप प्रयागराज से लोड की गई थी और मऊगंज ले जाई जा रही थी। उन्होंने प्रयागराज के सप्लायर की भी जानकारी दी, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में नशे के खिलाफ अभियान चल रहा है, जिसमें नईगढ़ी थाना क्षेत्र में 836 शीशी अवैध मादक दवाइयां जब्त की गई हैं।
No comments
Post a Comment