Rewa News: बैकुंठपुर में किराना दुकान की आड़ में गांजा बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 4 किलो गांजा बरामद

Friday, 27 June 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना पुलिस ने किराना दुकान की आड़ में गांजा बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 4 किलोग्राम गांजा और लगभग डेढ़ से दो हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। 

बैकुंठपुर थाना प्रभारी जेपी पटेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरदी गांव में एक किराना दुकान पर अवैध नशे का कारोबार चल रहा है। इसके आधार पर पुलिस ने दबिश देकर विनय सिंह (30 वर्ष, तेंदून) और दिलीप सिंह (25 वर्ष, बैकुंठपुर) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे घर में गांजा छिपाकर रखते थे और पुड़िया बनाकर बाजार के आसपास बेचते थे।
पुलिस ने दोनों के घरों से उनकी निशानदेही पर 4 किलो गांजा बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने गांजा सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति का नाम बताया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह कारोबार काफी समय से चल रहा था, और अब सख्त कार्रवाई की जा रही है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved