Satna News: खेत की मेड़ विवाद में मारपीट, युवक की मौत, परिजनों ने 7 घंटे शव रखकर किया प्रदर्शन

Friday, 27 June 2025

/ by BM Dwivedi

सतना के खड़ौरी गांव में गुरुवार को खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आक्रोशित होकर कोठी-सिंहपुर मार्ग पर शव रखकर 7 घंटे तक प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी। 

परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी, उनके घर गिराने, 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और निजी तालाब को सरकारी घोषित करने की मांग की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए चित्रकूट एसडीओपी रोहित राठौर, जैतवारा टीआई अभिषेक पांडेय और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। रघुराजनगर एसडीएम राहुल सिलाडिया ने भी स्थिति का जायजा लिया।
प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। विवाद का कारण बनी खेत की मेड़ को जेसीबी से हटाया गया और तालाब के रास्ते का अतिक्रमण भी हटाया गया। सरकारी योजनाओं के लाभ का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने रात 10 बजे प्रदर्शन समाप्त किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मार्ग पर आवागमन बहाल हुआ।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस तरह के विवादों को रोकने के लिए स्थायी समाधान की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved