Rewa TRS: टीआरएस कॉलेज के समाज कार्य विभाग में सीनियर छात्रों को दी गई भावुक विदाई

Monday, 30 June 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा के टीआरएस कॉलेज के समाज कार्य विभाग में प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी के मार्गदर्शन में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एमएसडब्ल्यू द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों द्वारा अपने सीनियर चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों के सम्मान और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के लिए आयोजित किया गया।

समारोह में जूनियर छात्रों ने मॉरल स्टोरी, भाषण, कविताएँ, और भविष्य पथ निर्माण जैसे रचनात्मक और प्रेरणादायी प्रस्तुतियाँ दीं। जूनियर छात्रों ने सीनियर्स के साथ बिताए पलों को यादगार बनाने के लिए फ्रेम करवाए उपहार और स्मृति चिह्न भेंट किए, जिसे पाकर सीनियर छात्र-छात्राएँ भावुक हो गए।

कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश शुक्ल, डॉ. महानन्द द्विवेदी, और डॉ. भूपेंद्र सिंह ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर मिस फेयरवेल के रूप में अर्चिता द्विवेदी और मिस्टर फेयरवेल के रूप में अमन पाण्डेय चुने गए। इसके अलावा, नैन्सी अग्निहोत्री को बेस्ट स्माइल, कोमल चतुर्वेदी को बेस्ट स्टाइल, आलोक शुक्ल को बेस्ट कॉस्ट्यूम (मेल), साइबा खान को बेस्ट कॉस्ट्यूम (फीमेल), और दिनेश प्रजापति को बेस्ट पर्सन का खिताब दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन अंकित पाण्डेय और मुस्कान ने किया, जबकि अतुल पटेल ने आभार प्रदर्शन किया। डॉ. गुंजन सिंह, डॉ. प्रियंका तिवारी, और योगेश निगम की भूमिका कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रही। समारोह में समाज कार्य विभाग के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved