रीवा के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में एक भव्य कलाकार स्नेह मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वैश्विक शांति, प्रेम और समाज में सकारात्मक व सद्भावनापूर्ण वातावरण को बढ़ावा देना था।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. नारायण प्रसाद पाठक (पूर्व कुलपति, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा), हृदय लाल सिंह (एसडीओ, वन मंडल रीवा), वीरेंद्र गुप्त (पूर्व महापौर व अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, जिला रीवा), और डॉ. विभा श्रीवास्तव (प्राचार्य, कन्या महाविद्यालय, रीवा) उपस्थित रहे। शहर के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों और कलाकारों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशेष बनाया।
इस अवसर पर "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत पौधरोपण किया गया और वैश्विक शांति, प्रेम व सद्भावना की थीम पर काव्य संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक रचनाकारों और कलाकारों को कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान के रूप में उन्हें पौधे भेंट किए गए। कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर समारोह में चार चाँद लगाए।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि भृगुनाथ पांडेय भ्रमर ने किया, और समापन राज योगिनी बीके निर्मला, क्षेत्रीय संचालिका, ब्रह्माकुमारी रीवा के आशीर्वचनों के साथ हुआ।
No comments
Post a Comment