सीधी में भालू के हमले में 3 ग्रामीणों की मौ#त, 4 घायल, गुस्साए लोगों ने भालू का किया बुरा हाल

Monday, 7 July 2025

/ by BM Dwivedi


मध्य प्रदेश के सीधी जिले में संजय टाइगर रिजर्व से सटे ग्राम पंचायत बस्तुआ की दलित बस्ती में सोमवार सुबह एक भालू के हमले में तीन ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने भालू को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला।

घटना सुबह करीब 5 बजे की है, जब भालू ने 80 वर्षीय बब्बू यादव पर हमला कर दिया। उनकी चीख सुनकर दीनबंधु साहू (70), मनीष साहू (27) और संतोष यादव (43) बचाने दौड़े, लेकिन भालू ने उन पर भी हमला कर दिया। इस हमले में बब्बू और दीनबंधु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष यादव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई। मनीष साहू, तेजबली सिंह और दो अन्य घायलों का इलाज जारी है। हमले में एक भैंस भी घायल हुई है।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने भालू को घेरकर लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला। पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। यह घटना जंगल से सटे इलाकों में वन्यजीवों और मानवों के बीच बढ़ते संघर्ष को उजागर करती है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved