अमरपाटन बाईपास पर ट्रकों की टक्कर में दो की गई जान, पुलिस जांच में जुटी

Monday, 7 July 2025

/ by BM Dwivedi


मध्य प्रदेश के मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास पर सोमवार तड़के दो ट्रकों की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से दूसरा ट्रक तेज गति से जा घुसा। इस हादसे में ट्रक के क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक को गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मोहम्मद अरमान ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक स्टेयरिंग में फंस गया था। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण चालक को झपकी लगना माना जा रहा है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है। मृतकों के जौनपुर जिले के निवासी होने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और रात के समय वाहन चालन पर सवाल खड़े करता है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved