रीवा पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 क्विंटल 48 किलो गांजे की खेप जब्त की है। यह कार्रवाई विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बायपास मार्ग पर शनिवार देर रात की गई। पुलिस ने एक ट्रक को घेराबंदी कर पकड़ा, जिसमें भारी मात्रा में गांजा लोड था। इस दौरान दो तस्करों, वीरेंद्र पटेल निवासी अमरपाटन जिला मैहर और रोहित सिंह निवासी बलिया, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत, डीआईजी राजेश सिंह और एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर गठित विशेष पुलिस टीम और विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। एडिशनल एसपी आरती सिंह और सीएसपी विवेक लाल ने बताया कि रीवा जोन में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ट्रक की तलाशी में 4 क्विंटल 48 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस के मुताबिक, यह गांजा उड़ीसा से ट्रक में लोड कर रीवा लाया जा रहा था, जहां इसे फुटकर में बेचा जाना था। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में पूछताछ कर रही है।
कार्रवाई में विश्वविद्यालय थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा, निरीक्षक विजय सिंह, उपनिरीक्षक अरविंद राठौर, शैल यादव और अन्य पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एसपी विवेक सिंह ने कहा कि नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी, ताकि अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा सके। यह कार्रवाई रीवा जोन में नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक मानी जा रही है।
No comments
Post a Comment