मऊगंज में आकाशीय बिजली से दो बुजुर्गों सहित 13 वर्षीय किशोर की मौत, इलाके में शोक की लहर

Sunday, 6 July 2025

/ by BM Dwivedi

 


मऊगंज जिले के मऊगंज नगर के वार्ड क्रमांक 1, सेमरिहा रोड तुर्की में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बुजुर्गों और एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुखवेन्द्र पटेल (65), चैतू कोल (70) और 13 वर्षीय लवकुश पटेल के रूप में हुई है। तीनों वार्ड क्रमांक 1, दुवगवा कुर्मियान के निवासी थे।
पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, शनिवार शाम करीब 5 बजे सुखवेन्द्र पटेल, चैतू कोल और लवकुश पटेल भैंस चराने गए थे। अचानक तेज बारिश शुरू होने पर तीनों बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजन और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और तीनों को सिविल अस्पताल मऊगंज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल प्रशासन की सूचना पर मऊगंज पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामे की कार्रवाई शुरू की। जिला कलेक्टर संजय कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की और सरकारी मदद का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने मुआवजे की घोषणा की, जिससे पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

इस हादसे ने पूरे मऊगंज में शोक की लहर पैदा कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के मौसम में आकाशीय बिजली का खतरा बढ़ गया है, और प्रशासन को लोगों को जागरूक करने के लिए कदम उठाने चाहिए। मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में बिजली गिरने की संभावना जताई है और लोगों से खुले स्थानों व पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved