रीवा में बीच चौराहे पर मारपीट, बाइक-कार टक्कर के बाद कथित डॉक्टर ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल

Monday, 7 July 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा शहर में धोबिया टंकी चौराहे पर रविवार दोपहर एक मामूली बाइक-कार टक्कर ने हिंसक रूप ले लिया। टक्कर के बाद बाइक सवार युवक और कार चला रहे कथित डॉक्टर के बीच बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। कथित डॉक्टर ने बीच चौराहे पर युवक पर थप्पड़ों की बौछार कर दी। इस घटना का वीडियो राहगीरों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें मारपीट का दृश्य साफ देखा जा सकता है।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद बाइक सवार ने डॉक्टर से बहस शुरू की, जिसके जवाब में डॉक्टर ने गुस्से में आकर युवक की पिटाई शुरू कर दी। करीब 2-3 मिनट तक चौराहे पर हाईवोल्टेज ड्रामा चला। बाद में स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।
अमहिया पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं की है। पुलिस ने बताया कि यदि शिकायत मिलती है, तो जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना रीवा में सड़कों पर बढ़ रही झड़पों और कानून व्यवस्था की कमजोरी को उजागर करती है। गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में भी मारपीट की घटना सामने आ चुकी है। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved