भारतीय मजदूर संघ रीवा में परिचय वर्ग का आयोजन, स्थापना दिवस की तैयारियां तेज

Sunday, 6 July 2025

/ by BM Dwivedi

रीवाभारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के रीवा कार्यालय में रविवार को परिचय वर्ग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू हुआ, जिसमें भगवान विश्वकर्मा, दत्तोपंत ठेंगड़ी और भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण और श्रमिक गीत के साथ शुरुआत हुई।

प्रथम सत्र: विचारधारा और कार्यक्रमों पर चर्चा
प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय कृषि एवं ग्रामीण मजदूर महासंघ के महामंत्री बृजेश सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्य समिति सदस्य गजराज तिवारी और राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने बीएमएस की विचारधारा, पंच परिवर्तन कार्यक्रम और रीति-नीति पर विस्तृत संबोधन दिया। सत्र की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष अभिनव सिंह चंदेल ने की, जबकि संचालन जिला मंत्री विकास शुक्ला ने किया।
वक्ताओं ने बताया कि बीएमएस 70वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और पूरे वर्ष श्रमिक संपर्क अभियान व अभ्यास वर्ग आयोजित किए गए। आगामी 23 जुलाई 2025 को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के मुख्य संबोधन के साथ भव्य स्थापना दिवस कार्यक्रम होगा। बीएमएस के प्रमुख आयोजनों में 23 जुलाई को स्थापना दिवस, 28 अगस्त को पर्यावरण दिवस, 17 सितंबर को राष्ट्रीय श्रम दिवस (विश्वकर्मा जयंती), 14 अक्टूबर को सामाजिक समरसता दिवस, 12 दिसंबर को स्वदेशी दिवस, 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और 25 मार्च को सर्वपंथ समादर मंच का आयोजन शामिल है।
द्वितीय सत्र: गीत-नारों में राष्ट्रीय भावना
द्वितीय सत्र में बीएमएस के गीत और नारों पर चर्चा हुई। गजराज तिवारी, प्रमोद मिश्रा, बृजेश सिंह और व्याघ्र देव सिंह ने बताया कि बीएमएस का नारा “देश के हित में करेंगे काम, काम के लेंगे पूरे दाम” राष्ट्रीय विचारधारा को दर्शाता है, जो अन्य संगठनों के नारों से अलग है। सत्र की अध्यक्षता उपाध्यक्ष अरविंद भारती ने की और संचालन विकास शुक्ला ने किया।

आगामी योजनाएं
चर्चा में तय हुआ कि 23 जुलाई 2025 को रीवा में स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारी बाबूलाल साकेत, रामशरण साकेत, जीवनलाल साकेत, आनंद शुक्ला, राकेश शुक्ला, प्रमोद तिवारी, सुरेश त्रिपाठी, राजेश पाठक, संतोष विश्वकर्मा, श्याम लाल यादव, अनिल पांडेय, रामराज सिंह, पांचूलाल साकेत, राजभान गोस्वामी, पीके निगम, अमित त्रिपाठी, लाल बहादुर, बिजेंद्र सिंह, अंजनी माली, राजकुमार पाण्डेय, राजकुमार शुक्ला, सुभाष साहू, राघवेंद्र पयासी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए समापन की घोषणा की।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved