Rewa News: मंदबुद्धि किशोरी से गैंगरेप, गर्भवती होने पर खुलासा, SGHM में भर्ती, गर्भपात की मांग

Wednesday, 2 July 2025

/ by BM Dwivedi


रीवा के जवा थाना क्षेत्र में एक मंदबुद्धि किशोरी के साथ दो युवकों, राहुल चर्मकार और दीपक चर्मकार, ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। छह माह पहले हुई इस जघन्य घटना का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता गर्भवती हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, किशोरी की मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह अक्सर गांव में घूमती रहती थी। इसका फायदा उठाकर भनिगवां निवासी आरोपियों ने उसे सुनसान स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता अपनी स्थिति के कारण घटना को समझ नहीं पाई और न ही परिजनों को बता सकी। शारीरिक बदलाव देखकर परिजनों ने पूछताछ की, तब किशोरी ने दोनों आरोपियों द्वारा किए गए अपराध की जानकारी दी। इसके बाद परिजन उसे जवा थाने ले गए, जहां पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार, शिकायत मिलते ही दोनों आरोपी फरार हो गए। इनमें से एक आरोपी शादीशुदा है। पुलिस उनकी लोकेशन ट्रेस कर पकड़ने का प्रयास कर रही है। आरोपियों द्वारा कब से पीड़िता का शोषण किया जा रहा था, यह गिरफ्तारी के बाद स्पष्ट होगा।

पीड़िता को शारीरिक तकलीफ के कारण गांधी स्मृति चिकित्सालय (जीएमएच) में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने उसकी मंदबुद्धि स्थिति और बच्चे की देखभाल में असमर्थता का हवाला देकर गर्भपात की मांग की है। त्योंथर एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है और कार्रवाई जारी है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved