रीवा की समाज सेवी संस्था वी-क्लब रीवा ग्रेट का शपथ ग्रहण समारोह 2025 भव्य और गरिमामय तरीके से आयोजित हुआ। शपथ अधिकारी एडिशनल डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सचिव लता आर्या ने नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। इसमें वी-रश्मि पुरवार को अध्यक्ष, वी-गायत्री गुप्ता को सचिव और वी-मीना सोनी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस अवसर पर लकी ड्रॉ के माध्यम से सभी उपस्थित क्लब सदस्यों को विशेष उपहार दिए गए। क्लब के पदाधिकारियों ने समाज हित में कार्य करने और क्लब को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया। आयोजन में वाइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट वी-ज्योति प्रधान, लता आर्या, पूनम दुबे, अर्चना नीलम और दर्पणा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।क्लब ने वर्ष 2025 के लिए प्रोजेक्ट थीम "आत्मनिर्भर महिला, सशक्त देश" निर्धारित की है, जिसके तहत महिलाओं को शिक्षित और स्वावलंबी बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
No comments
Post a Comment