रीवा में सनसनीखेज वारदात, अश्लील वीडियो देखने से रोकने पर पति ने की पत्नी की हत्या, जानिए कैसे हुआ खुलासा

Tuesday, 1 July 2025

/ by BM Dwivedi



रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के ग्राम सथिनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखने से रोकने पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने हत्या को चोरी का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसके 8 साल के बेटे के बयान और सख्त पूछताछ के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया।

घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, 28 जून की रात को ग्राम सथिनी में अशोक पटेल (30) ने अपनी पत्नी पुष्पा पटेल (28) की हत्या कर दी। घटना के बाद 29 जून की सुबह पुष्पा का शव घर में मिला। अशोक ने पुलिस को बताया कि रात में चोरों ने घर में घुसकर लाखों का सामान चुराया और पत्नी की हत्या कर दी। हालांकि, घटनास्थल की जांच में पुलिस को यह कहानी संदिग्ध लगी।
पुलिस की सख्ती से खुला राज
एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि सख्त पूछताछ में अशोक ने सच उगल दिया। उसने कबूल किया कि वह रात को मोबाइल पर पॉर्न देख रहा था, जिस पर पुष्पा ने आपत्ति जताई और मोबाइल बंद कर सोने को कहा। इस बात पर दोनों के बीच बहस हुई। गुस्से में आकर अशोक ने पहले पत्नी को बुरी तरह पीटा और फिर कंबल से उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी।
चोरी का फर्जी सीन रचने की कोशिश
हत्या के बाद अशोक ने इसे चोरी का रूप देने के लिए घर की अलमारी का सामान बिखेर दिया। उसने यह भी दावा किया कि उसे सांप ने काट लिया था, जिसके इलाज के लिए वह घर से बाहर गया था। उसने अपने पैर पर सांप के काटने जैसा निशान भी बनाया और झाड़-फूंक व डॉक्टर के पास जाने का बहाना बनाया।
8 साल के बेटे ने दिया अहम सुराग
मामले का खुलासा तब हुआ, जब आरोपी के 8 साल के बेटे ने पुलिस को बताया कि वारदात की रात माता-पिता के बीच झगड़ा हुआ था। इस बयान ने पुलिस का शक गहरा किया। इसके बाद सख्ती से पूछताछ में अशोक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
अश्लील वीडियो की लत बनी हत्या की वजह
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि अशोक को अश्लील वीडियो  देखने की लत थी। पुष्पा की आपत्ति और बार-बार टोकने से वह गुस्से में आ गया, जिसके चलते उसने यह जघन्य अपराध किया।
आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया
पुलिस ने सोमवार को अशोक पटेल के खिलाफ धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस की तत्परता की सराहना
इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई और बच्चे के बयान के आधार पर सही दिशा में जांच ने आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया। यह घटना समाज में मोबाइल और पॉर्न की लत के दुष्परिणामों को उजागर करती है।



No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved