CSC News: रीवा में सीएससी कैंपों के जरिए किया जा रहा डिजिटल जागरूक

Tuesday, 1 July 2025

/ by BM Dwivedi

 

रीवा जिले के विभिन्न कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। जिनके जरिये लोगों को डिजिटल रूप से जागरूक करने के साथ ही शासकीय योजनाओं और सीएससी ओलंपियाड के बारे में जागरूक किया गया। कैंपों और सभाओं के माध्यम से लोगों को डिजिटल इंडिया के तहत इंटरनेट, स्मार्टफोन, और ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग सिखाया गया। इस दौरान ग्रामीणों, खासकर महिलाओं और अनुसूचित जाति/जनजाति समुदाय को डिजिटल भुगतान, ई-मेल, और सरकारी पोर्टल्स के उपयोग की जानकारी दी गई। 

सीएससी कैंपों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों के साथ-साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और आवास योजना जैसी योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। ग्रामीणों को सरकारी सेवाओं तक आसान पहुंच के लिए सहायता प्रदान की गई।

बतादें कि सीएससी द्वारा ग्रामीणों को डिजिटल युग से जोड़ने और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में अहम भूमिका निभा रहा है। सीएससी ओलंपियाड के जरिए ग्रामीण छात्रों को तकनीकी शिक्षा और प्रतिस्पर्धा के अवसर मिल रहे हैं। जिला प्रशासन और सीएससी की यह पहल ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण कदम है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved