सिंगरौली में प्रेमी युगल ने टावर पर लगाई फांसी, दोनों की अलग-अलग जगह हुई थी शादी

Friday, 18 July 2025

/ by BM Dwivedi

सिंगरौली। जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत खेखड़ा गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहाँ एक प्रेमी युगल का शव 33000 केवी के बिजली टावर से फंदे पर लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान विनोद केवट (23) और 19 वर्षीय मधु केवट (19) के रूप में हुई है, जो एक ही गांव के रहने वाले थे।

बरगवां थाना प्रभारी राकेश साहू ने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने टावर पर दो शव लटके देखे, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि मृतक विनोद और मधु दोनों की शादी पिछले मार्च में अलग-अलग जगहों पर हुई थी।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शादी से पहले दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन परिजनों की मर्जी से उनकी शादी अलग-अलग परिवारों में कर दी गई। बताया जाता है कि शादी के बाद भी वे चोरी-छिपे मिलते रहते थे, जिससे दोनों परिवारों में अक्सर विवाद होता था।

पुलिस के मुताबिक, हाल ही में विनोद नौकरी से गाँव लौटा था और उसने मंदिर में मधु के साथ दूसरी शादी कर ली थी। माना जा रहा है कि परिजनों की नाराजगी और सामाजिक दबाव की वजह से ही दोनों ने यह घातक कदम उठाया होगा। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved