रीवा। नईगढ़ी और मऊगंज के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। मुख्य मार्ग पर चल रहे निर्माण या मरम्मत कार्य के चलते, अब वाहनों को देवतालाब के रास्ते से होकर आवागमन करना होगा। यह व्यवस्था दोनों ओर से लागू रहेगी।
जानकारी के अनुसार, नईगढ़ी से मऊगंज की ओर जाने वाले वाहन अब मुख्य मार्ग के बजाय देवतालाब के रास्ते से होते हुए गंतव्य तक पहुँच सकेंगे। इसी तरह, मऊगंज से नईगढ़ी की ओर आने वाले वाहन भी देवतालाब होते हुए अपने गंतव्य तक पहुँच सकेंगे।
यह मार्ग परिवर्तन तब तक लागू रहेगा, जब तक कि मुख्य सड़क पर चल रहा कार्य पूरा नहीं हो जाता। प्रशासन ने वाहन चालकों से इस परिवर्तित मार्ग का उपयोग करते समय सावधानी बरतने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है।
No comments
Post a Comment