रीवा में साइको अपराधी गिरफ्तार, जानिए कैसे मॉर्निंग वॉक पर लोगों को बनाता था निशाना, पुलिसकर्मी की हत्या का भी आरोप

Wednesday, 30 July 2025

/ by BM Dwivedi


रीवा: समान थाना पुलिस ने एक साइको अपराधी मनीष उर्फ नंदी यादव को गिरफ्तार किया है, जो मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों को निशाना बनाता था। यह शातिर अपराधी महिलाओं, पुरुषों और बुजुर्गों पर हमला कर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पांच वर्ष पहले एक एएसआई पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। जेल से छूटने के बाद वह फिर से सक्रिय हो गया और हाल ही में एक महिला पर हमला कर चर्चा में आया।

कोतवाली सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि समान थाना क्षेत्र में एक महिला पर अज्ञात व्यक्ति ने मॉर्निंग वॉक के दौरान हमला किया और बाइक चोरी कर फरार हो गया। इस घटना के बाद सीएसपी के नेतृत्व में थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल ने जांच शुरू की। करीब 37 सीसीटीवी फुटेज खंगालने और लगातार निगरानी के बाद आरोपी मनीष उर्फ नंदी यादव, अकोला बस्ती, रतहरा का निवासी, को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद हुई।
पुलिस के मुताबिक, मनीष ने हाल ही में मॉर्निंग वॉक पर निकली श्याम कली नामदेव पर डंडे से हमला कर उनके टॉप्स और मंगलसूत्र लूट लिया। श्याम कली की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। आरोपी के खिलाफ समान थाने में पहले से ही दर्जनभर मामले दर्ज हैं। पांच साल पहले उसने एक एएसआई पर हमला किया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जेल से जमानत पर छूटने के बाद उसने फिर से आपराधिक गतिविधियां शुरू कर दी थीं।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों में राहत की सांस है, जो मॉर्निंग वॉक के दौरान असुरक्षा महसूस कर रहे थे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved