रीवा में दूध व्यापारी पर तलवार से जानलेवा हमला, नाले में फेंका, लूटपाट कर गाड़ी में तोड़फोड़

Wednesday, 30 July 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा । जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बरांव के समीप आज सुबह करीब 8 बजे दूध व्यापारी लालन प्रसाद यादव पर आपराधिक प्रवृत्ति के गुंडों ने तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने घात लगाकर व्यापारी का रास्ता रोका, मारपीट की, और तलवार से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद उसे सड़क किनारे नाले में फेंक दिया और उसकी गाड़ी व दूध की टंकी में तोड़फोड़ की। पीड़ित ने हमलावरों पर 20 हजार रुपये की लूट का भी आरोप लगाया है।

लालन प्रसाद यादव, ग्राम रमपुरवा के निवासी, ने बताया कि हमलावरों ने इससे पहले उनके घर जाकर जातीय आधार पर धौंस दी और गाली-गलौज की थी। रोजाना की तरह दूध बिक्री के लिए निकले लालन को रास्ते में रोककर गुंडों ने हमला किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यापारी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। सेमरिया थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved