रीवा: रीजनल पर्यटन कॉन्क्लेव में 3000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त, विंध्य क्षेत्र के पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Sunday, 27 July 2025

/ by BM Dwivedi


रीवा के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय रीजनल पर्यटन कॉन्क्लेव का समापन 27 जुलाई 2025 को हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 26 जुलाई को इस कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया था, जिसमें उन्होंने पर्यटन व्यवसायियों, टूर ऑपरेटर्स और निवेशकों को संबोधित कर विंध्य क्षेत्र में पर्यटन निवेश के लिए आमंत्रित किया। कॉन्क्लेव में 3000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जो क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि और रोजगार सृजन के नए अवसर खोलेंगे।

समापन सत्र में चर्चा और भ्रमण कॉन्क्लेव के दूसरे दिन समापन सत्र में तीन अलग-अलग दलों ने पर्यटन विकास के विभिन्न आयामों पर विचार-विमर्श किया। इसके बाद दोपहर 2 बजे के बाद प्रतिनिधियों ने रीवा और आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया, जिसमें पुरवा जलप्रपात, बसामन मामा गौ वन्य विहार अभ्यारण्य, बघेला म्यूजियम किला और महामृत्युंजय मंदिर शामिल रहे। यह फैमिलियाराइजेशन टूर (FAM Tour) क्षेत्र के पर्यटन स्थलों की संभावनाओं को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया गया।
पर्यटन को नई दिशा मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें धार्मिक और ग्रामीण पर्यटन की अहम भूमिका है। कॉन्क्लेव में फ्लाईओला के मैनेजिंग डायरेक्टर राम ओला ने 700 करोड़ रुपये के निवेश की मंशा जताई, जबकि अन्य निवेशकों जैसे दिव्यांश सिंह बघेल और अजीत संदड़िया ने क्रमशः 500 और 300 करोड़ रुपये के निवेश का इरादा व्यक्त किया।
आर्थिक विकास का नया द्वार यह कॉन्क्लेव मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा भोपाल में अक्टूबर में आयोजित होने वाले मध्य प्रदेश ट्रेवल मार्ट की तैयारियों का हिस्सा था। आयोजन में सांस्कृतिक प्रदर्शनी, होमस्टे, रिसॉर्ट्स और साहसिक गतिविधियों से जुड़े स्टॉल भी लगाए गए, जो मध्य प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करते हैं।यह आयोजन विंध्य क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved