रीवा जिले की लालगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के भौखरी गांव में फुलला देवी (फूल देवी) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने पति सनी पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है, जबकि पति का दावा है कि फूल ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मृतका के भाई ने बताया कि उनकी बहन कई वर्षों से सनी के साथ भौखरी में पति-पत्नी के रूप में रह रही थी और उनके दो बच्चे हैं। शुरू में सब ठीक था, लेकिन बाद में सनी लगातार फूल के साथ मारपीट करने लगा। आरोप लगाया कि सनी ने दहेज के लिए बहन को प्रताड़ित किया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि दो महीने पहले भी सनी ने फूल को मारकर कुएं में फेंक दिया था, जिसे गांव वालों ने बचाया था। मायके वालों ने शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
भाई ने बताया कि फूल की शादी के लिए बात चल रही थी, लेकिन सनी ने मना कर दिया और उसे भगा ले गया। मारपीट की घटनाएं लगातार जारी थीं। घटना की जानकारी मायके वालों को जेठानी के जरिए मिली, जो दावा करती थी कि फूल ठीक है, लेकिन हकीकत में वह प्रताड़ित हो रही थी। पुलिस ने बताया कि डॉक्टर की प्रारंभिक रिपोर्ट में जहर खाने से मौत का उल्लेख है। तहसीलदार द्वारा पंचनामा और थाने से प्राथमिक जांच की जाएगी। मायके वालों ने एफआईआर दर्ज कर इंसाफ की मांग की है।
भाई ने बताया कि फूल की शादी के लिए बात चल रही थी, लेकिन सनी ने मना कर दिया और उसे भगा ले गया। मारपीट की घटनाएं लगातार जारी थीं। घटना की जानकारी मायके वालों को जेठानी के जरिए मिली, जो दावा करती थी कि फूल ठीक है, लेकिन हकीकत में वह प्रताड़ित हो रही थी। पुलिस ने बताया कि डॉक्टर की प्रारंभिक रिपोर्ट में जहर खाने से मौत का उल्लेख है। तहसीलदार द्वारा पंचनामा और थाने से प्राथमिक जांच की जाएगी। मायके वालों ने एफआईआर दर्ज कर इंसाफ की मांग की है।
No comments
Post a Comment