रीवा के समान थाना क्षेत्र के रतहरी गांव में टूटे हुए विद्युत तार को जोड़ने के दौरान राम बहोर पटेल की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना बीती शाम करीब 4 बजे हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
राम रतन पटेल ने बताया कि मृतक राम बहोर पटेल घर के लिए मेन लाइन से आए टूटे हुए तार को जोड़ रहे थे। इसी दौरान वे करंट की चपेट में आ गए, जिससे उनकी तत्काल मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग ने टूटे तार को पहले ठीक नहीं किया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। मृतक का शव संजय गांधी अस्पताल में रखा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments
Post a Comment