TRS College Rewa में नवप्रवेशित छात्रों को दी गई शिक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी

Wednesday, 2 July 2025

/ by BM Dwivedi

टीआरएस कॉलेज, रीवा में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आयोजित तीन दिवसीय दीक्षारंभ समारोह के दूसरे दिन का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी के कुशल निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई।

प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी ने नवप्रवेशित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय केवल शैक्षणिक संस्था नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण की प्रयोगशाला है। उन्होंने छात्रों को अध्ययन के साथ-साथ संयम, अनुशासन और गुरुजनों व सभी के प्रति सम्मानजनक व्यवहार अपनाने की सलाह दी।

इस अवसर पर डॉ. संजय सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मूल सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए बहुविषयक दृष्टिकोण, योग्यता आधारित शिक्षा और पारदर्शी मूल्यांकन प्रक्रिया की जानकारी दी। डॉ. सुशील कुमार दुबे ने परीक्षा प्रकोष्ठ के नियमों, आंतरिक मूल्यांकन, सत्रीय और मुख्य परीक्षाओं की प्रक्रिया को स्पष्ट किया। वहीं, डॉ. कुमुद श्रीवास्तव ने गोपनीय प्रकोष्ठ की कार्यप्रणाली, मूल्यांकन प्रक्रिया और निष्पक्षता के बारे में बताया।

महाविद्यालय के सभी विभागीय प्रमुखों ने अपने-अपने विषयों की प्रकृति, पाठ्यक्रम संरचना, आंतरिक मूल्यांकन पद्धति, प्रायोगिक कार्यों और विभागीय गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा, डॉ. मधुलिका, डॉ. पूनम और डॉ. सत्येंद्र ने छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम का समन्वय प्रो. अखिलेश ने किया और उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। आयोजन में महाविद्यालय के समस्त विभागाध्यक्षों के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved